राष्ट्रीय

पंजाब पुलिस ने अमेरिका स्थित गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा
29-Mar-2024 12:49 PM
पंजाब पुलिस ने अमेरिका स्थित गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

चंडीगढ़, 29 मार्च। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसने चौरा माधरे गिरोह के अमेरिका स्थित पवित्तर चौरा और हुसनदीप सिंह के तीन प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके नेतृत्व वाले आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में लवजीत खख, गुरसेवक बंब और बहादुर खान शामिल हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल, 15 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जब्त की है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि तीनों आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्स सहित कई अन्य मामलों में वांछित थे।

तीनों अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर मोहाली में रह रहे थे।

-- (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट