राष्ट्रीय

चौधरी लाल सिंह ने कठुआ-उधमपुर लोकसभा सीट से भरा पर्चा
27-Mar-2024 3:23 PM
चौधरी लाल सिंह ने कठुआ-उधमपुर लोकसभा सीट से भरा पर्चा

जम्मू, 27 मार्च । कांग्रेस पार्टी से चौधरी लाल सिंह ने बुधवार को कठुआ-उधमपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।

चौधरी लाल सिंह बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कठुआ स्थित निर्वाचन कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

बता दें कि चौधरी लाल सिंह ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा है। वो मूल रूप से कठुआ जिले से ही हैं।

वह बीजेपी के जितेंद्र सिंह के विरोध में चुनावी मैदान में हैं, जो कि तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इस लोकसभा सीट पर आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें डॉ जीतेंद्र सिंह और चौधरी लाल सिंह भी शामिल हैं। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है।

नामांकन पत्र की जांच गुरुवार को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च निर्धारित की गई है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट