राष्ट्रीय

रामपुर में डंपर ने मारी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर, चार लोगों की मौत, 12 घायल
24-Mar-2024 1:26 PM
रामपुर में डंपर ने मारी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर, चार लोगों की मौत, 12 घायल

रामपुर (उप्र), 24 मार्च उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र में एक बेकाबू डंपर के ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार देने से चार लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य लोग घायल हो गए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का पहिया दूर जा गिरा और ट्राली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि 23 और 24 मार्च की मध्यरात्रि मुरादाबाद के मूड़ा पांडे क्षेत्र के भोजपुरी गांव से कुछ लोग शनिवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर बरेली जिले के हल्दी खुर्द गांव वापस जा रहे थे। रास्ते में मिलक क्षेत्र में धर्मपुरा गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार कविता (18), रवि उर्फ टिंकू यादव (18), रामवती (45) तथा सावित्री (30) की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली सवार 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। (भाषा) 


अन्य पोस्ट