राष्ट्रीय
श्रीनगर में आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल
22-Mar-2024 5:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 22 मार्च । श्रीनगर शहर में शुक्रवार को आग बुझाने की कोशिश के दौरान दो दमकलकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि दो दमकलकर्मी, जिनकी पहचान मुदासिर अहमद और रोबिंदर सिंह के रूप में हुई है, पुराने शहर के बोहरी कदल इलाके में कुछ दुकानों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान वो झुलस गए।
एक अधिकारी ने कहा, "घायल दमकलकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और आग पर काबू पा लिया गया।"
उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे