राष्ट्रीय

कांग्रेस नेताओं ने मुझसे संपर्क किया है, कल अपना फैसला बताऊंगा : बीजेपी सांसद सदानंद गौड़ा
18-Mar-2024 4:56 PM
कांग्रेस नेताओं ने मुझसे संपर्क किया है, कल अपना फैसला बताऊंगा : बीजेपी सांसद सदानंद गौड़ा

बेंगलुरु, 18 मार्च । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद डीवी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि यह सच है कि कांग्रेस नेताओं ने उनसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा, ''मैं कल (मंगलवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और अपना फैसला बताऊंगा।''

बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम गौड़ा ने कहा कि वह सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

उन्होंने कहा,“मैं अपने परिवार से बात करना चाहता हूं। उसके बाद फैसला करूंगा।”

वरिष्ठ भाजपा नेता बेंगलुरु उत्तर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराज हैं। यहां से केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को भाजपा का टिकट दिया गया है।

उन्होंने कहा,“हालांकि मैंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की, लेकिन शुभचिंतकों और नेताओं ने मुझे चुनाव में उतरने के लिए मजबूर किया। पर पार्टी ने मुझे शर्मिंदा किया।”

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि उनकी पार्टी सदानंद गौड़ा का स्वागत करेगी।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट