राष्ट्रीय
मध्य प्रदेश में राज्यसभा सांसद ने दिया भाजपा से इस्तीफा
16-Mar-2024 1:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीधी, 16 मार्च । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। राज्यसभा के सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे सीधी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 29 सीटों के लिए भाजपा अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
टिकट वितरण से नाराज अजय प्रताप सिंह ने शनिवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखा है।
इसकी एक कॉपी उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को भी भेजी है।
भाजपा छोड़ने का पत्र उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। भाजपा ने सीधी से डॉ राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है और इसी से अजय प्रताप सिंह नाराज चल रहे थे। वो भी लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे थे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे