राष्ट्रीय
जंगली भालू की हत्या कर खा गए मांस, एक गिरफ्तार
13-Mar-2024 3:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रांची, 13 मार्च । गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के कारीपहरी सुरक्षित वन क्षेत्र में कुछ लोगों ने जंगली भालू की हत्या कर दी और उसके मांस का आपस में बंटवारा कर लिया। वन विभाग की टीम ने इस मामले में मंगरा मुर्मू नामक शख्स को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में मंगरा मुर्मू के अलावा संझला मरांडी और गुरुसहाय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वन विभाग की टीम ने कारीपहरी गांव से जंगली भालू का खाल भी बरामद किया है। आरोप है कि जंगली भालू की हत्या कर उसका मांस लोगों ने खा लिया।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे