राष्ट्रीय

2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए दौड़ रहा हूं : नरेन्‍द्र मोदी
10-Mar-2024 4:20 PM
2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए दौड़ रहा हूं : नरेन्‍द्र मोदी

आजमगढ़ (उप्र), 10 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को पूर्ववर्ती विपक्षी दलों की सरकारों पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है और मैं 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए दौड़ रहा हूं तथा देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं।’’ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने कहा, 'आज मैं एक गारंटी देता हूं, यह कल का आजमगढ़ अब 'आजन्‍मगढ़' है, यह आजन्‍म गढ़ विकास का गढ़ रहेगा...आजन्‍म रहेगा, अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा, यह मोदी की गारंटी है।' मोदी ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाएं घोषित कर देते थे। कभी-कभी तो इनकी हिम्मत इतनी होती थी कि संसद में बैठकर रेलवे की नई-नई योजनाएं घोषित कर देते थे। बाद में कोई पूछने वाला नहीं। मैंने समीक्षा की तो पता चला कि 30-35 साल पहले घोषणाएं हुईं थीं। कभी चुनाव से पहले पत्थर गाड़ देते और फिर खो जाते। पत्थर भी खो जाते और नेता भी खो जाते।'

उन्होंने कहा, '2019 में मैं कोई भी योजना घोषित करता और शिलान्यास करता तो पहली सुर्खी यही बनती कि यह तो चुनाव है इसलिए हो रहा है। आज देश देख रहा है कि मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, '2019 में जो शिलान्यास किये गये वो चुनाव के लिए नहीं किए और उनका उद्घाटन हो चुका है। आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं।' प्रधानमंत्री ने भाजपा की ‘‘डबल इंजन’’ की सरकारों द्वारा किये गये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा, ‘‘अयोध्या में भव्‍य श्रीराम मंदिर का जो इंतजार था, वह भी पूरा हो गया। अयोध्या, बनारस, मथुरा और कुशीनगर के विकास से प्रदेश में पर्यटन तेजी से बढ़ा है और उसका लाभ पूरे राज्‍य को मिल रहा है। यही गारंटी 10 साल पहले मोदी ने दी थी और आज आपके आशीर्वाद से वह गारंटी पूरी हो रही है।'

मोदी ने विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिए बिना पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, ‘तुष्टीकरण का जहर’ भी कमजोर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, दिनेश (दिनेश लाल यादव निरहुआ-भाजपा सांसद) जैसा एक नौजवान उसे ढहा देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए परिवारवादी लोग इतने बौखलाए हुए हैं कि आए दिन मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है।'

मोदी ने कहा कि इसलिए आज हिंदुस्तान के हर कोने से हर कोई कह रहा है- 'मैं हूं’’ और भीड़ से लोगों की प्रतिक्रिया आई - ‘‘मोदी का परिवार।' विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘'आपका यह प्यार और आजमगढ़ का यह विकास जातिवाद, परिवारवाद और वोट बैंक के भरोसे बैठे ‘इंडी’ गठबंधन (विपक्षी दलों के समूह) की नींद उड़ा रहा है।' उन्होंने कहा कि पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों में यह क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है।

उन्होंने कहा कि सात वर्ष से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को और गति मिली है।

मोदी ने कहा, ‘‘यहां के लोगों ने माफिया राज और कट्टरपंथ के खतरों को देखा है और यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और श्रावस्ती जैसे जिन शहरों को नये हवाई अड्डा टर्मिनल मिले हैं, उन्हें कभी प्रदेश का छोटा और पिछड़ा शहर कहा जाता था, उनको कोई पूछने वाला नहीं था। अब यहां भी हवाई सेवाएं शुरू हो रही हैं और तेजी से विकास हो रहा है।' प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच कहा, 'आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्‍ली से कोई कार्यक्रम हो और देश के अन्‍य राज्‍य उसके साथ जुड़ते थे और आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग हमारे साथ जुड़े हैं।' मोदी ने कहा, 'आज केवल आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास के लिए कई विकास परियोजनाओं का यहां से शुभारंभ हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ में देश के कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है।' विकास की गति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हवाई अड्डे के टर्मिनल के लिए कितना तेजी से काम हुआ, उसका उदाहरण ग्‍वालियर का विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा है जो 16 महीने में बनकर तैयार हो गया। ये प्रयास देश के सामान्‍य मनुष्‍य के लिए हवाई जहाज की यात्रा को और ज्यादा सहज और सुलभ बनाएंगे।' एक साथ देश भर की परियोजनाओं के लोकार्पण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश की अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहा हूं और जब लोग इतनी सारी परियोजनाओं के बारे में सुनते हैं तो अचरज में पड़ जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, लेकिन कभी-कभी पुरानी सोच वाले लोग इसे भी ‘‘उसी चौखट में बिठाते’’ हैं और कहते हैं कि अरे यह तो चुनाव का मौसम है।

मोदी ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर विकास की तेज रफ्तार तभी मुमकिन होती है, जब सरकार सही नीयत और ईमानदारी से काम करती हैं।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी सरकारों में इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्य असंभव था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में आजमगढ़ और पूर्वांचल ने पिछड़ेपन की ही तकलीफ नहीं उठायी, बल्कि उस दौर में यहां की छवि खराब करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गयी।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, 'पहले की सरकारों में आतंक और बाहुबल को संरक्षण दिया गया और इसे पूरे देश ने देखा। इस परिस्थिति को बदलने के लिए यहां के युवाओं को नये अवसर देने के लिए भी डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार ने यहां युवाओं के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्‍य विश्वविद्यालय की नींव रखी। अब आजमगढ़ का यह विवि हमारे युवाओं के लिए उच्‍च शिक्षा की राह आसान करेगा।' मोदी ने भोजपुरी भाषा में कहा, ‘‘आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है, जो भी आजमगढ़ का रहने वाला है, सबको आज बहुत खुशी मिल रही होगी।' उन्होंने कहा, 'यह पहली बार नहीं, इसके पहले भी जब पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया तो आजमगढ़ के सभी लोगों ने कहा कि हम लोग लखनऊ में जहाज से उतरकर यहां ढाई घंटे में आ जाएंगे। अब तो आजमगढ़ में अपना जहाज उतरने का ठिकाना भी हो गया। मेडिकल कॉलेज व विश्वविद्यालय बनने से पढ़ाई व दवाई के लिए भी बनारस जाने की जरूरत कम पड़ेगी।' प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह सरकार जन कल्‍याण की योजनाओं को मेट्रो शहरों से आगे बढ़ाकर छोटे शहरों और गांव देहात तक ले गयी है, वैसे ही आधुनिक अवसंरचना के काम को छोटे शहरों तक ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में तेजी से जो शहरीकरण हो रहा है, उसकी योजना 30 वर्ष पहले बन जानी चाहिए थी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सबका साथ, सबका विकास की यही सोच डबल इंजन सरकार का मूल मंत्र है। यह बढ़ती हुई कनेक्टिविटी पूर्वांचल के किसानों और नौजवानों का एक सुनहरा भविष्य लिखने जा रही है।'

मोदी ने कहा, ‘‘साथियो, हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले। आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई एमएसपी दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में आठ प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। अब गन्‍ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।' मोदी ने कहा, ‘‘यह भाजपा की सरकार है जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये का बकाया खत्म कराया है। आज गन्ना किसानों को सही समय पर गन्‍ने का मूल्य मिल रहा है। गन्ना किसानों की मदद के लिए सरकार ने और भी नये क्षेत्रों पर बल दिया है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि पेट्रोल में मिलाने के लिए गन्‍ने से इथेनॉल बनाया जा रहा है, खेत में जो पराली है उससे बायो गैस बन रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसी उत्तर प्रदेश ने चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बिकते और बंद होते देखा है। अब चीनी मिलें भी शुरू हो रही हैं और गन्ना किसानों का भाग्य भी बदल रहा है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की राजनीति भी तय करता है और देश के विकास की दिशा भी तय करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में जब से डबल इंजन की सरकार आयी, इसकी तस्‍वीर और तकदीर दोनों बदली हैं। केंद्र की योजनाओं को लागू करने में उत्तर प्रदेश देश में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।'

मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान भारी मात्रा में आ रहे निवेश से हो रही है, कानून व्यवस्था के लिए हो रही है।

मोदी ने एक बार फिर भोजपुरी में कहा, ‘‘मैं अच्छी तरह जानता हूं कि आजमगढ़ जो चाह लेता है वह कर लेता है, इसलिए मैं इस धरती से यही आह्वान करता हूं जो देश कह रहा है, उत्तर प्रदेश कह रहा है, आजमगढ़ कह रहा है, अबकी बार- 400 पार।'

अपने भाषण के समापन में उन्होंने मंच से भीड़ का आह्वान किया कि सभी लोग अपने मोबाइल का फ्लैशलाइट चालू करें जिस पर उपस्थित लोगों ने एक साथ ऐसा किया।

प्रधानमंत्री ने रविवार को 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और अलीगढ़ हवाई अड्डों और चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ में नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।

मोदी ने 108 करोड़ रुपये के बजट से निर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का भी उद्घाटन किया। उन्होंने 11,500 करोड़ रुपये की पांच प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में 3,700 करोड़ रुपये की लागत से बनी 5,342 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों का भी उद्घाटन उन्होंने किया गया। रेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने पूरे प्रदेश में 8,200 करोड़ रुपये की 12 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने राज्य के प्रयागराज, इटावा और जौनपुर जिलों में नमामि गंगा योजना के तहत 1,114 करोड़ रुपये की तीन सीवेज परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का उद्घाटन किया जिसके तहत आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 1,040 से अधिक किफायती फ्लैट बनाए गए हैं।

मोदी ने गाजीपुर-ताड़ीघाट बड़ी रेल लाइन पर हरी झंडी दिखाकर एक नई ट्रेन की शुरुआत की।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट