राष्ट्रीय

मथुरा में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर बिजली का तार टूटकर गिरा, मौत
08-Mar-2024 4:19 PM
मथुरा में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर बिजली का तार टूटकर गिरा, मौत

मथुरा (उप्र), 8 मार्च  उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के तिलकागढ़ी गांव में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तिलकागढ़ी गांव निवासी वीरू (45) बृहस्पतिवार को अपने खेत में सिंचाई कर रहा था ,तभी ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर उस पर गिर गया। करंट लगने से उसकी कुछ ही पलों में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी मिलने पर उप मण्डल अधिकारी समर्थ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं इलाके के जर्जर विद्युत तारों को बदलने का आश्वासन दिया। (भाषा)


अन्य पोस्ट