राष्ट्रीय

ठाणे: काला जादू करने के संदेह में व्यक्ति को जलते कोयले पर नाचने के लिए मजबूर किया गया
07-Mar-2024 4:38 PM
ठाणे: काला जादू करने के संदेह में व्यक्ति को जलते कोयले पर नाचने के लिए मजबूर किया गया

ठाणे, 7 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कुछ लोगों ने काला जादू करने को लेकर 75 वर्षीय एक बुजुर्ग को दंड स्वरूप जलते कोयले पर नाचने के लिए कथित रूप से मजबूर किया। पुलिस ने इस घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चार मार्च को मुरबाड तालुका के कर्वेले गांव में हुई इस घटना में व्यक्ति झुलस गया और मामले की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग पीड़ित का हाथ पकड़ते दिए दे रहे हैं और जब उसे जलते कोयले पर नाचने के लिए मजबूर किया जा रहा है तो भीड़ चिल्ला रही है और खुश हो रही है।

मुरबाड पुलिस थाने के निरीक्षक प्रमोद बाबर के अनुसार, गांव के एक मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान 15-20 लोग बुजुर्ग के घर में कथित तौर पर जबरन घुस गए, वे उसे बाहर खींचकर कार्यक्रम स्थल पर ले गए और उसे जलते कोयले पर नाचने के लिए मजबूर किया।

उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने उस पर काला जादू करने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई भी की।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पैर और उसकी पीठ झुलस गई है।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को कुछ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है उनमें 452 (घर में जबरन घुसने, चोट पहुंचाने, हमला करने आदि की तैयारी करना), 323, 324 (जानबूझकर से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना) और 147 (दंगा करना) और महाराष्ट्र मानव बलि, अन्य अमानवीय और अघोरी प्रथाओं और काला जादू रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम, 2013 के प्रावधान शामिल हैं। (भाषा) 


अन्य पोस्ट