राष्ट्रीय

आईआईटी दिल्ली का छात्र हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया
16-Feb-2024 11:54 AM
आईआईटी दिल्ली का छात्र हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया

नई दिल्ली, 16 फरवरी । आईआईटी-दिल्ली के एक 23 वर्षीय छात्र का शव द्रोणागिरी हॉस्टल में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नासिक के मूल निवासी और एमटेक अंतिम वर्ष के छात्र वरद संजय नेरकर के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एक छात्र द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर नेरकर को बेडशीट के सहारे छत के पंखे से लटका पाया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "चूंकि नेरकर का फोन नहीं मिल रहा था, इसलिए उनके एक दोस्त ने आईआईटी परिसर के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया।"

अधिकारी ने कहा, "सभी पहलुओं से जांच चल रही है।"

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट