राष्ट्रीय

सीएम धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक
14-Feb-2024 1:56 PM
सीएम धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक

देहरादून, 14 फरवरी । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में हो रही है।

इस बैठक में रेखा आर्या, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत सहित तमाम मंत्री मौजूद हैं।

कैबिनेट बैठक में बजट सत्र को लेकर फैसला किया जायेगा।

इसके अलावा प्रदेश की आबकारी नीति पर भी फैसला लिया जा सकता है।

इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य परिवहन, कृषि, पर्यटन एवं शहरी विकास से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। साथ ही हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती पर भी फैसला लिया जा सकता है।

इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उम्मीद है कि मार्च के महीने में प्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है। उससे पहले सरकार फरवरी में बजट सत्र बुला सकती है।

इस कैबिनेट बैठक में ये तय होगा कि सरकार कब और कहां बजट सत्र आहूत करेगी। यानी बजट सत्र देहरादून में होगा या फिर ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में आहूत होगा।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट