राष्ट्रीय
वाईएसआरसीपी ने तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
08-Feb-2024 8:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमरावती, 8 फरवरी । आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी ने इसी महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गोला बाबू राव, मेदा रघुनाधा रेड्डी और वाई.वी. सुब्बा रेड्डी को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के उम्मीदवार घोषित किया।
तीनों ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी से विधानसभा स्थित सीएम कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया।
राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होने हैं। आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के. रवींद्र कुमार (तेदेपा), सी.एम. रमेश (भाजपा) और वी. प्रभाकर रेड्डी (वाईएसआरसीपी) का राज्यसभा कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला है। वे छह साल पहले चुने गए थे।
रमेश तेदेपा के टिकट पर चुने गए थे, लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे