राष्ट्रीय

कांग्रेस को महाकौशल में एक और झटका, पूर्व महाधिवक्ता भाजपा में शामिल
08-Feb-2024 3:58 PM
कांग्रेस को महाकौशल में एक और झटका, पूर्व महाधिवक्ता भाजपा में शामिल

भोपाल, 8 फरवरी । मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस को महाकौशल इलाके में एक और झटका लगा, जहां से नाता रखने वाले पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले महाकौशल इलाके में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा था, जब जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित कई पार्षदों और कई जिला पंचायत के पदाधिकारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट