राष्ट्रीय
ओडिशा में ट्रक से टकराई बस, 15 यात्री घायल: पुलिस
08-Feb-2024 1:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बालासोर, 8 फरवरी ओडिशा के बालासोर जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पश्चिम बंगाल के कम से कम 15 पर्यटक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 65 यात्री सवार थे जो पुरी से बंगाल के बीरभूम जिले के बांकुरा जा रही थी। बस बालासोर जिले के निधिपांडा के पास ओवरटेक करते समय एक ट्रक से टकरा गई।
उसने बताया कि यात्रियों में से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि बालासोर जिला प्रशासन ने यात्रियों को वापस बंगाल भेजने की व्यवस्था की है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे