राष्ट्रीय

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
07-Feb-2024 1:40 PM
अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

फर्रुखाबाद (उप्र), 7 फरवरी फर्रुखाबाद जिले के मेरापुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात तीन युवक एक मोटरसाइकिल से संकिसा की तरफ से आ रहे थे, रास्ते में मेरापुर के राजेन्द्र नगर के एसआर इंटर कालेज के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभिषेक पाल (19), अजित पाल (20) तथा पवन पाल (22)के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट