राष्ट्रीय

उप्र: हरदोई में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत और दो घायल
06-Feb-2024 4:09 PM
उप्र: हरदोई में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत और दो घायल

हरदोई (उप्र) 6 फरवरी हरदोई जिले में मंगलवार सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और अन्‍य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना कछौना थाना क्षेत्र के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर हुई।

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नृपेन्‍द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से खैराबाद (सीतापुर) निवासी अनिता (43), औरंगाबाद थाना नैमिष निवासी रोशनी (35) की मौत हो गयी और औरंगाबाद निवासी शकील और खैराबाद निवासी प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट