राष्ट्रीय

कटक में सड़क किनारे घर से टकराई कार, चार लोगों की मौत
03-Feb-2024 4:38 PM
कटक में सड़क किनारे घर से टकराई कार, चार लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 3 फरवरी ओडिशा के कटक जिले में एक कार सड़क किनारे स्थित घर से जा टकराई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात टिगिरिया पुलिस थाना क्षेत्र के गदाधरपुर गांव के पास हुई।

उसने बताया कि मृतक दोस्त थे जो कोइलिकन्या गांव में एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

पुलिस ने कहा कि कोहरे के कारण यह दुर्घटना होने की संभावना है। उसने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  (भाषा) 


अन्य पोस्ट