राष्ट्रीय

जी परमेश्वर बोले, 'अगर हम भाजपा की सभी मांगों को पूरा करते रहे तो शासन नहीं कर सकते'
16-Jan-2024 5:36 PM
जी परमेश्वर बोले, 'अगर हम भाजपा की सभी मांगों को पूरा करते रहे तो शासन नहीं कर सकते'

बेंगलुरु, 16 जनवरी । सनसनीखेज हंगल सामूहिक बलात्कार मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन की भाजपा की मांग पर राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जी. परमेश्वर ने मंगलवार को कहा, ''अगर हम भाजपा की मांगों को पूरा करते रहेंगे तो हम राज्य पर शासन नहीं कर सकते।"

गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा, ''भाजपा नेता एसआईटी, सीबीआई, सीआईडी तथा अन्य एजेंसियों से जांच की मांग करेंगे। अगर हम भाजपा की सभी मांगों को पूरा करते रहे तो हम शासन नहीं कर पाएंगे। जब हम विपक्ष में थे तो उन्होंने हमारी मांगों पर क्या प्रतिक्रिया दी?"

उन्होंने कहा, "हमने वादा किया है कि हम एक जन-समर्थक सरकार होंगे और हम अपनी बात रखेंगे। सामूहिक बलात्कार मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने दीजिए। मैं तब तक अपनी राय नहीं दूंगा। पुलिस ने इस मामले में सात से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच पीड़िता घर लौटना चाहती थी और उसे वापस भेज दिया गया है।"

उन्होंने आगे कहा कि कानून के मुताबिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। मामले में स्थानीय इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट आने दीजिए, फिर देखेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को आरोप लगाया था कि सामूहिक बलात्कार मामले को दबाने की कोशिश की गई और हंगल घटना पर मामला बंद करने के लिए हावेरी पुलिस ने पीड़िता को पैसे की पेशकश की। उन्होंने मांग की थी कि सरकार घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन करे।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट