राष्ट्रीय
असम में करंट लगने से जंगली हाथी की मौत
15-Jan-2024 4:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुवाहाटी, 15 जनवरी । असम के गोलाघाट जिले में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार रात ग्रेटर मोरांगी इलाके के लेटेकुजन में हुई, जब स्थानीय लोग माघ बिहू उत्सव के हिस्से के रूप में उरुका मना रहे थे।
एक वन अधिकारी ने कहा,“जंगली हाथियों का एक झुंड पिछले कुछ महीनों से मोरांगी इलाके में घूम रहा था। रविवार की रात, एक हाथी राजमार्ग 39 के पास बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”
घटना के बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और जंगली हाथी का शव बरामद किया। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे