राष्ट्रीय
आंध्र में बस-ट्रक की टक्कर में दो की मौत
07-Jan-2024 12:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
विजयवाड़ा, 7 जनवरी । आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में रविवार को टीएसआरटीसी की बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
हादसा गुडलुरु मंडल के माचेरला के पास हुआ।
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस पीछे से एक ट्रक से टकरा गई।
टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बस चालक विनोद (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात यात्री घायल हो गए।
घायलों को पहले कवाली क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया और बाद में नेल्लोर स्थानांतरित कर दिया गया।
यात्रियों में से एक सीथम्मा (65) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
टीएसआरटीसी की बस करीब 30 यात्रियों को लेकर तेलंगाना के मिरयालगुडा से तिरूपति जा रही थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे