राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के गुना में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन मरे, चार घायल
02-Jan-2024 1:43 PM
मध्य प्रदेश के गुना में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन मरे, चार घायल

गुना, 2 जनवरी मध्य प्रदेश के गुना जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात करीब आठ बजे जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित राघौगढ़ इलाके में हुई।

राघौगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जुबैर खान ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर चार लोग और दूसरी मोटरसाइकिल पर तीन लोग यात्रा कर रहे थे, तभी दोनों वाहन आपस में टकरा गए।

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट