राष्ट्रीय
कर्नाटक के गांव में दलित युवक के साथ मारपीट
02-Jan-2024 12:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरु, 2 जनवरी । कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में उनके इलाके में प्रवेश करने पर ऊंची जाति के एक समूह ने एक दलित युवक पर हमला किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मामला गेरामराडी गांव का है। दलित युवक की पहचान मरुति के रूप में हुई है। उसे तारिकेरे तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरुति सोमवार को गांव के गोलारा केरी मोहल्ले में जेसीबी लेकर कुछ काम करने गया था। जब स्थानीय लोगों को पता चला कि वह दलित समुदाय से है, तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया।
दलित संगठन अब छुआछूत के खिलाफ उस स्थान पर जाकर इलाके में विरोध-प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं जहां युवक के साथ मारपीट हुई थी। वे क्षेत्राधिकार वाले तारिकेरे थाने में पुलिस शिकायत दर्ज करने की भी योजना बना रहे हैं। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे