राष्ट्रीय

केरल में पति ने की पत्‍नी की हत्या
07-Nov-2023 12:47 PM
केरल में पति ने की पत्‍नी की हत्या

तिरुवनंतपुरम, 7 नवंबर । केरल के पलक्कड़ जिले में एक महिला की उसके पति ने मंगलवार को हत्या कर दी।

घरेलू समस्याओं के कारण उर्मिला और उनके पति कुछ समय से अलग रह रहे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उसका पति मंगलवार सुबह नल्लापिल्ली स्थित उसके घर आया, इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

जब उर्मिला जाने के लिए तैयार हो रही थी, तो उसके पति ने उस पर हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

शख्स फिलहाल फरार है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट