राष्ट्रीय

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में चार की मौत
20-Oct-2023 1:19 PM
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में चार की मौत

जम्मू, 20 अक्टूबर । श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर से जम्मू जा रहा सेब से लदा एक ट्रक राजमार्ग पर झज्जर कोटली पुल पर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे ट्रक के चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना सुबह करीब 2.30 बजे हुई।

पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज करने के बाद चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए शवों को अस्पताल भेज दिया।' (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट