राष्ट्रीय

गोंदिया जिले में तेज वाहन की चपेट में आने से एक काले हिरण की जान गयी
19-Oct-2023 4:26 PM
गोंदिया जिले में तेज वाहन की चपेट में आने से एक काले हिरण की जान गयी

गोंदिया (महाराष्ट्र), 19 अक्टूबर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक काले हिरण की मौत हो गयी।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि गोंदिया-गोरेगांव पर करांजा के समीप बुधवार रात को एक हिरण एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने वन अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक घायल काले हिरण की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि मृत काले हिरण को गोंदिया में वन विभाग के ‘वन भवन’ में लाया गया तथा वहां पोस्टमार्टम एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे दफना दिया गया।

इस जिले में 10 अगस्त को भी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक नर बाघ की भी मौत हो गई थी।

वन्यजीव एवं वन संरक्षण के लिए काम करने करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता रूपेश निभार्ते ने कहा कि गोंदिया का आधा से अधिक हिस्सा वनाच्छादित है तथा यह जिला कई वन्यजीवों का पर्यावास है।

उन्होंने कहा कि एक सचल उपचार केंद्र से ऐसी स्थिति में समय से इलाज प्रदान किया जा सकता है तथा वाहनों से घायल होने वाले जानवरों की जान बच सकती है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल गंभीर रूप से घायल जानवरों को इलाज के लिए नागपुर ले जाया जाता है। (भाषा) 


अन्य पोस्ट