राष्ट्रीय
सोनिया गांधी का सर गंगा राम अस्पताल में मेडिकल चेकअप
03-Sep-2023 4:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 3 सितंबर । कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हेल्थ चेक अप किया गया। पार्टी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख हल्के बुखार के बाद शुक्रवार शाम और फिर शनिवार सुबह जांच के लिए अस्पताल पहुंची।
हालांकि, अस्पताल ने इस संबंध में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
इस साल की शुरुआत में, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को एक वायरल सांस से संबंधित संक्रमण के इलाज के लिए सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे