राष्ट्रीय

अगरतला, 20 अगस्त त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में टिपरा मोथा के टिकट पर लड़ने वाले पार्टी के एक नेता को पूर्वोत्तर राज्य में पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
क्षेत्रीय पार्टी के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि अबू खायर मिया ने फरवरी में हुए पिछले चुनाव में बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्र से टिपरा मोथा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गए थे। उन्होंने बताया कि मिया को निलंबित कर दिया गया है।
मिया सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में सिपाहीजाला जिले में बोक्सानगर सीट पर उपचुनाव के लिए कथित तौर पर सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में वोट मांगते सुनाई देते हैं।
पार्टी नेता अनिमेश देबबर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि वीडियो के आधार पर टिपरा मोथा की शाखा टिपरा सिटीजन्स फोरम ने मिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने को लेकर अबू खायर मिया को छह महीने के लिए निलंबित करने का फैसला किया है। उन्हें उपचुनाव के दौरान पार्टी की चुनाव संबंधी गतिविधियों में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है।’’
सिपाहीजाला जिले की धनपुर और बोक्सानगर सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होना है। (भाषा)