राष्ट्रीय
दिल्ली में युवक की हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार
10-Aug-2023 12:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 10 अगस्त । दिल्ली पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में राजौरी गार्डन में एक युवक की हत्या के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मंगलवार को सिटी स्क्वायर मॉल के बाहर एक विवाद के बाद एक समूह ने मोहम्मद कैफ को चाकू मार दिया था। अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान अपराध में चार लोगों की संलिप्तता मिली। पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके एक आरोपी के अलावा, तीन अन्य - हेमंत, मनोज और एक किशोर - को भी पकड़ लिया गया है।"
पुलिस के मुताबिक, कैफ को मुख्य आरोपी सोहिल ने पीटा और चाकू मारा, जिसे बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था।
आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे