राष्ट्रीय

लोकसभा अध्यक्ष ‘संरक्षक’ हैं, हम उन्हें आसन पर देखना चाहते हैं : अधीर ने सदन में कहा
03-Aug-2023 2:30 PM
लोकसभा अध्यक्ष ‘संरक्षक’ हैं, हम उन्हें आसन पर देखना चाहते हैं : अधीर ने सदन में कहा

नयी दिल्ली, 3 अगस्त संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर लगातार हो रहे हंगामे और कामकाज बाधित होने से अप्रसन्न लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए, जिस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनके आसन पर आने की अपील की।

लोकसभा की बैठक शुरू होने पर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल से कहा कि सदस्य लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आसन पर देखना चाहते हैं।

चौधरी ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय हमारे संरक्षक हैं। हम अपनी बात उनके समक्ष रख सकते हैं। हम उन्हें पीठ पर देखना चाहते हैं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ सर, कृपया लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह करें कि वह आसन पर लौटें। जो भी मतभेद हैं, उन्हें हम सुलझा लेंगे।’’

इस पर अग्रवाल ने कहा कि उनकी बात लोकसभा अध्यक्ष तक पहुंचा दी जाएगी।

मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर चौधरी के साथ कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, आरएसपी सांसद एन के प्रेमचंद्रन, तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत राय, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, द्रमुक सांसद कनिमोई के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा अध्यक्ष से उनके कक्ष में भेंट की और सदन की मर्यादा को बनाये रखने में सहयोग का भरोसा दिलाया।

समझा जाता है कि मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर लगातार हो रहे हंगामे और कामकाज बाधित होने से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अप्रसन्न हैं और उन्होंने बुधवार को संसद भवन में मौजूद होने के बावजूद सदन में आकर कार्यवाही का संचालन नहीं किया था। बृहस्पतिवार को भी कार्यवाही शुरू होते समय वह आसन पर नहीं आए। (भाषा) 


अन्य पोस्ट