राष्ट्रीय

राज्यसभा: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित
24-Jul-2023 1:15 PM
राज्यसभा: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में संजय सिंह को निलंबित किया है.

राज्यसभा में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से संजय सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई का अनुरोध किया.

सदन में पीयूष गोयल ने कहा, "संजय सिंह का आचरण नियमों के ख़िलाफ़ है, मैं चेयर से अनुरोध करता हूं कि संजय सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें."

पीयूष गोयल ने सरकार की तरफ से कहा कि संजय सिंह को मानसून सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया जाए.

इस पर सभापति ने सांसदों से ध्वनिमत के ज़रिए सहमति ली और संजय सिंह को निलंबित कर दिया.

संजय सिंह समेत विपक्षी दल के नेता मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी के संसद में बयान दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

इस मांग को लेकर संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन से हंगामा हो रहा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट