राष्ट्रीय

एनएच 109 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त, गैरसैंण से कर्णप्रयाग का संपर्क टूटा
21-Jul-2023 12:52 PM
एनएच 109 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त, गैरसैंण से कर्णप्रयाग का संपर्क टूटा

गैरसैंण, 21 जुलाई । उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। भारी बारिश से पहाड़ और मैदान सभी जगह जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। चमोली में पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 109 गैरसैंण से कर्णप्रयाग के बीच में कालीमाटी में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके बाद यहां आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।

मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

भारी बारिश से गैरसैंण कर्णप्रयाग हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिसके कारण कई वाहन मार्ग के दोनों ओर फंसे हैं। रानीखेत कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे गैरसैंण के आगे कालीमाटी में पूरी तरह टूट गया है। इस हाईवे पर कनेक्टिविटी बंद हो गई है। नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी है।

109 एनएच जिस तरह क्षतिग्रस्त हुआ है उसे देखकर लग रहा है कि इसे बनाने में काफी समय लगेगा। दरअसल यहां कॉजवे का एक बड़ा हिस्सा बहने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है।

आपको बता दें कि अब यहां कोई वैकल्पिक मार्ग भी नही बचा है जिससे आवागमन किया जाय। फिलहाल मार्ग की स्थिति देखते हुए अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कितने दिनों बाद ये खुल पाएगा।

गैरसैंण के कालीमाटी में नेशनल हाईवे टूटने से रानीखेत कर्णप्रयाग और रामनगर कर्णप्रयाग के बीच आवाजाही बंद हो गई है।

इसी मार्ग से कर्णप्रयाग होते हुए चौखुटिया और द्वाराहाट होकर रानीखेत पहुंचते हैं। चौखुटिया, मासी, भिकियासैंम और भतरौंजखान होते हुए यही नेशनल हाईवे रामनगर तक जाता है।  (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट