राष्ट्रीय
सोशल मीडिया
मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 21 जुलाई को सुनवाई करेगा.
गुजरात के सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दोषी माना था और दो साल की सज़ा सुनाई थी.
हालांकि राहुल गांधी को फौरन ज़मानत दे दी गई. लेकिन दोषी क़रार दिए जाने के कारण राहुल गांधी की सांसदी चली गई थी.
सूरत की अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ राहुल गांधी के वकीलों ने गुजरात हाई कोर्ट का रुख किया था.
गुजरात हाई कोर्ट ने भी सूरत की अदालत के फ़ैसले को बरकरार रखा था.
इसी फ़ैसले के ख़िलाफ़ कांग्रेस की ओर से वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की थी.
20 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. अगर 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट राहुल के हक़ में फ़ैसला देता है तो राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र में शामिल हो सकते हैं. (bbc.com)