राष्ट्रीय
कर्नाटक में 13 दिन के बच्चे पर बंदर ने किया हमला
16-Jul-2023 12:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 16 जुलाई । कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक बंदर ने घर में घुसकर 13 दिन के बच्चे को अपना निशाना बनाया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार यह घटना चल्लाकेरे तालुक के टोरेकोलाममनहल्ली गांव में हुई है। मंजुला और सिद्देश के 13 दिन के बच्चे पर बंदर ने हमला बोल दिया, जिससे बच्चे के माथे पर चोट आई है।
मौके पर पहुंची मां ने बंदर को वहां से खदेड़़ा, और बच्चे को तुरंत चित्रदुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पहले गांव में बंदर आया था। इस बारे में अधिकारियों से शिकायत की गई थी कि उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाना चहिए। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे