राष्ट्रीय

दिल्ली में यमुना नदी उफान पर, जलस्तर ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड
12-Jul-2023 2:01 PM
दिल्ली में यमुना नदी उफान पर, जलस्तर ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़कर 207.55 मीटर के पार पहुंच गया है. इससे पहले साल 1978 में यमुना में जलस्तर 207.49 मीटर तक पहुंचा था.

सेंट्रल वॉटर कमिशन (सीडब्लूसी) के फ्लड मॉनिटरिंग पोर्टल के अनुसार, पुरानी दिल्ली के पुल पर सुबह 4 बजे पानी का स्तर 207 मीटर पर था, जो 2013 के बाद पहली बार इतना ज़्यादा है.

वहीं, सुबह आठ बजे तक ये बढ़कर 207.25 मीटर हो गया. इसकी वजह से दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर गया है.

दिल्ली में पिछले तीन दिनों से यमुना नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है. सोमवार रात 206 मीटर तक जलस्तर पहुंचने के बाद से ही निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना शुरू कर दिया गया था.

पुराने लोहे वाले पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालांकि सोमवार को ही ये कहा था कि दिल्ली में बाढ़ की आशंका न के बराबर है लेकिन सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट