राष्ट्रीय

बिहार के कैमूर में छह बच्चों की मां प्रेमी के संग भागी
09-Jul-2023 12:50 PM
 बिहार के कैमूर में छह बच्चों की मां प्रेमी के संग भागी

पटना, 9 जुलाई । बिहार के कैमूर जिले में छह बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। एक अधिकारी ने बताया कि उसके पति ने शिकायत दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि महिला ने हाल ही में अपनी एक बेटी की शादी की थी। भागने के बाद महिला के पति ने भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी और पुलिस अधिकारियों से अपनी पत्नी का पता लगाने की गुहार लगायी।

पीड़ित ने एफआईआर में दावा किया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता जिसके साथ उसकी पत्नी भागी है।

महिला का मोबाइल फोन ऑन था लेकिन वह उसके और बच्चों द्वारा की जा रही कॉल रिसीव नहीं कर रही थी।

शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि कभी-कभी, फोन एक पुरुष द्वारा रिसीव किया जाता था और वह अभद्र भाषा का प्रयोग करता था।

संपर्क करने पर, भगवानपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, "एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फोन कॉल का पता लगाया जा रहा है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट