राष्ट्रीय

उप्र : ट्रक की टक्‍कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार तीन कांवड़ियों की मौत, 12 अन्य घायल
03-Jul-2023 1:38 PM
उप्र : ट्रक की टक्‍कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार तीन कांवड़ियों की मौत, 12 अन्य घायल

मुजफ्फरनगर (उप्र), 3 जुलाई मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक ट्रक की टक्‍कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुछ कांवड़िये भगवान शिव के मंदिरों में चढ़ाने के लिये ट्रैक्‍टर ट्राली पर सवार होकर गंगा जल लाने हरिद्वार जा रहे थे। रास्‍ते में मंसूरपुर इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्‍कर मार दी। इस हादसे में अजय (23), रोहित (22) और अनमोल (22) नामक कांवडि़यों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्‍होंने बताया कि हादसे में 12 अन्‍य लोग भी घायल हुए हैं जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर लिया है। (भाषा) 


अन्य पोस्ट