राष्ट्रीय

रांची, 2 जुलाई । रांची के हरमू में शनिवार रात एक बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर की मामूली घटना के बाद दो गुटों में मारपीट के कारण तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। शनिवार रात लगभग 10 बजे सैकड़ों लोगों ने रांची के अरगोड़ा थाने पर प्रदर्शन किया।
तनाव को देखते हुए हरमू इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ी। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।
बताया गया कि हरमू बाजार में रात लगभग नौ बजे एक स्कूटी और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजे की मांग को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष से दर्जनों लोग लाठी-डंडे के साथ जमा हो गए और मोटरसाइकिल सवार की पिटाई कर दी।
इसके बाद मोटरसाइकिल सवार के पक्ष में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।
मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने नारेबाजी करते हुए अरगोड़ा थाने का घेराव कर दिया।
भाजपा के कई नेता भी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने मारपीट करने वालों पर एफआईआर की और कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया।
तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर हरमू बाजार इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति शांतपूर्ण और नियंत्रण में है। (आईएएनएस)।