राष्ट्रीय

वनडे विश्वकप का कोई भी मैच मोहाली में न रखने पर पंजाब नाराज़, खेल मंत्री ने बीसीसीआई को लिखा पत्र
01-Jul-2023 1:19 PM
वनडे विश्वकप का कोई भी मैच मोहाली में न रखने पर पंजाब नाराज़, खेल मंत्री ने बीसीसीआई को लिखा पत्र

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर

अब से क़रीब तीन महीने बाद भारत में खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट विश्वकप के किसी भी मैच की मेज़बानी मोहाली को न देने पर पंजाब ने अपनी नाख़ुशी जताई है.

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपनी नाराज़गी जताते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह को इस बारे में एक पत्र लिखा है.

इस पत्र में उन्होंने उन मानदंडों के बारे में पूछा है, जिसके आधार पर मेजबानी वाले शहरों की सूची में मोहाली को शामिल नहीं किया गया.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि ऐसा तब हुआ है, जब पंजाब में खेलों का बुनियादी ढांचा काफी बेहतर है.

आईसीसी और बीसीसीआई ने मंगलवार को इस विश्वकप के मैचों के कार्यक्रम का एलान किया था.

लेकिन भारत के कई राज्यों के प्रतिनिधि और नेता इस कार्यक्रम से नाख़ुश हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों का आरोप है कि कार्यक्रम तय करने में राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ है.

आलोचकों का तर्क है कि बड़े मैचों की मेज़बानी अहमदाबाद को मिलना, इसका प्रमाण है.

वैसे मोहाली में दो वनडे विश्वकप यानी 1996 और 2011 के मैचों का आयोजन हो चुका है.

साथ ही 2016 के टी20 विश्वकप के मैचों का आयोजन भी यहां हुआ है.

वनडे क्रिकेट विश्वकप का आयोजन 05 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में होने जा रहा है.

ऐसा पहली बार है कि विश्वकप के सभी मैच केवल भारत में ही खेले जाएंगे.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट