राष्ट्रीय
नकली नोट : RBI ने कर्नाटक में बैंक प्रबंधकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
30-Jun-2023 12:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरु, 30 जून । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों द्वारा भेजे गए नकली नोटों का पता लगने के बाद बैंक प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, 100 रुपये मूल्य के 30 नोट नकली पाए गए हैं और इस संबंध में हलासुरू गेट पुलिस स्टेशन में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।
उडुपी, मणिपाल, हुबली बैंक शाखाओं और बेंगलुरु की मल्लेश्वरम शाखा में इन बैंकों द्वारा आरबीआई को भेजे गए नोटों में नकली मुद्राएं पाई गईं।
इस संबंध में आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूबीआई बैंक के मैनेजरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
सूत्रों ने कहा कि बैंकों के प्रबंधकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।
मामले में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे