राष्ट्रीय

अखिलेश का तंज, कहा- काशी को क्योटो बनाने चले थे, वेनिस बना दिया
30-Jun-2023 12:23 PM
अखिलेश का तंज, कहा- काशी को क्योटो बनाने चले थे, वेनिस बना दिया

लखनऊ, 30 जून । यूपी के वाराणसी में हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। काशी स्थित अंधरापुल में हुए जलभराव का एक वीडियो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया। काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया।

इस वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ियों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है।

नगर निगम के बताया की बारिश के चलते हुए जलभराव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

इससे पहले अखिलेश ने लिखा था कि उप्र की भाजपा सरकार के अधिकारीगण पहले निवेशकों को बुलाने के लिए देश-विदेश भ्रमण के लिए गये थे, अब उनको ढूंढने के लिए जाएंगे, मतलब जनता के टैक्स का पैसा फिर बाहर जाएगा, लेकिन अंदर कुछ भी नहीं आयेगा। जनता कह रही है ‘भाजपा के झूठे विकास का ये मॉडल’ अब स्वीकार नहीं। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट