राष्ट्रीय

बस्तर-तिरिया मुठभेड़, एनआईए ने एक महिला समेत 2को किया गिरफ्तार
20-Jun-2023 9:37 PM
  बस्तर-तिरिया मुठभेड़,  एनआईए ने एक महिला समेत 2को किया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली, 20 जून।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के तिरिया गांव के पास सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों द्वारा सुरक्षा बलों पर 2019 में किये गए हमले के आरोप में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

 एनआईए ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस घटना में छह माओवादी मारे गया था, जिसे तिरिया मुठभेड़ मामले के रूप में जाना जाता है।  एनआईए ने 2021 में झारखंड और छत्तीसगढ़ में आतंक और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने की माओवादी साजिशों से जुड़े कई अन्य मामलों के साथ इस मामले की जांच शुरू की थी।

दोनों व्यक्तियों को एनआईए इस मामले में व्यापक जांच के बाद रविवार को हिरासत में लिया गया था। इस मामले में एनआईए ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
 
 एनआईए की जांच में पता चला था कि 18 जून 2023 को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी  देश विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेतृत्व के साथ सक्रियता से जुड़े हुए थे। एनआईए ने इससे पहले दोनों आरोपियों के आवास परिसरों पर की गई तलाशी के दौरान सीपीआई (माओवादी) कैडरों की गतिविधियों से संबंधित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया थ।
 
गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक की पहचान बी.सी.एच. पद्मा मोडेम जो पहले भाकपा (माओवादी) की मंडल समिति सदस्य के रूप में सक्रिय थीं और वर्तमान में अग्र संगठनों और भाकपा (माओवादी) पार्टी के बीच समन्वयक के रूप में कार्य कर रही थीं, साथ ही भाकपा (माओवादी) की विचारधारा का प्रसार कर रही थीं।  दूसरे आरोपी दुबासी देवेंद्र है, जो कोर क्षेत्र में सक्रिय भाकपा (माओवादी) कैडरों से निकटता से जुड़ा हुआ हैं।  वह सीपीआई (माओवादी) के लिए एक कूरियर के रूप में भी काम कर रहा था, और गुप्त रूप से उनके संचार (कागज-आधारित और डिजिटल दोनों) का परिवहन कर रहा था और उनकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को सुविधाजनक बना रहा था।
 
 मुठभेड़ जुलाई 2019 में हुई थी, जब स्थानीय जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ में जगदलपुर जिले के थाना नगरनार क्षेत्र में तिरिया के पास वन क्षेत्र में सर्चिंग/गश्त पर थी।  यह संयुक्त टीम  माओवादी कैडरों के एक समूह द्वारा 28 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाते हुये एक बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से इक_ा होने की सूचना मिलने के बाद वहां अभियान पर गए थे।
 
 मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक हस्तलिखित दस्तावेज/साहित्य आदि बरामद किए थे।

शुरूआत  में आर्म्स एक्ट और यू.ए. (पी.) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत स्थानीय थाने में एफआईआर नंबर 179/2019 दिनांक 28 जुलाई 2019 को दर्ज किया गया था।  इसे एनआईए द्वारा 18 मार्च 2021 को आरसी-01/2021/एनआईए/आरपीआर के रूप में फिर से पंजीबद्ध किया गया था।


अन्य पोस्ट