राष्ट्रीय
मुंबई की इमारत में लगी आग में 60 लोगों को किया गया रेस्क्यू, एक घायल
09-Jun-2023 12:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 9 जून | मुंबई के भीड़भाड़ वाले झावेरी नजर इलाके में शुक्रवार तड़के एक रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम 60 लोगों को बचा लिया गया, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी। आग रात करीब 1.30 बजे धुन्जी स्ट्रीट पर एक पुरानी छह मंजिला इमारत में लगी, जब लोग सो रहे थे।
मुंबई फायर ब्रिगेड की टीमें इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं।
एहतियात के तौर पर, दमकलकर्मियों ने तुरंत बगल की इमारत की सीढ़ी का उपयोग कर निवासियों को बाहर निकाला। इस दौरान छत और सीढ़ी के कुछ हिस्से गिरने लगे।
40 वर्षीय पराग चाकणकर को आग के चलते कुछ मामूली चोटें आईं, उनका इलाज किया गया।
करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे