राष्ट्रीय
जूतों में सोने की तस्करी के आरोप में आईजीआई हवाईअड्डे पर व्यक्ति गिरफ्तार
07-Jun-2023 12:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 7 जून | इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर करीब 1.13 करोड़ रुपये मूल्य के दो किलोग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी के पास जूतों की एक जोड़ी में छिपाकर रखा गया सोना था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया था।
अधिकारी ने कहा, सामान की विस्तृत जांच और यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के बाद हमने 1,13,10,074 रुपये मूल्य का 2,156 ग्राम सोना बरामद किया। जब्त सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। उसे सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे