राष्ट्रीय

तमिलनाडु वन विभाग ने जंगली हाथी 'एरीकोम्बन' को पकड़ा
05-Jun-2023 2:25 PM
तमिलनाडु वन विभाग ने जंगली हाथी 'एरीकोम्बन' को पकड़ा

चेन्नई, 5 जून | तमिलनाडु के वन विभाग ने सोमवार को थेनी जिले के उसिलामपट्टी शहर के पास हाथी 'एरीकोम्बन' को पकड़ लिया। इससे पहले हाथी को केरल वन विभाग ने 29 अप्रैल को इडुक्की जिले के चिन्नकनाल से पकड़ा था और पेरियार टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में स्थानांतरित कर दिया था।

एक हफ्ते पहले, हाथी ने कुंबुम शहर में प्रवेश किया और एक सुरक्षा अधिकारी के स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में अधिकारी की मौत हो गई।

हाथी को सोमवार सुबह उसिलमपट्टी के पास एक केले के खेत में पहुंचने के बाद फिर से पकड़ लिया गया।

75 सदस्यीय वन टीम पिछले कुछ दिनों से निगरानी में थी और वन अधिकारियों की टीम में तीन 'कुमकी' हाथी और पशु चिकित्सक थे।

पांच सदस्यीय जनजातीय समूह, जो हाथियों पर नजर रखने में विशेषज्ञ हैं, को भी पिछले हफ्ते वन विभाग द्वारा तैनात किया गया था।

विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि 'एरीकोम्बन' पर ट्रैंक्विलाइजर के दो राउंड दागे गए और इसे तीन 'कुमकी' हाथियों की मदद से पकड़ लिया गया।

हाथी को तमिलनाडु में पापनासम की ओर लाए जाने और गहरे जंगल में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट