राष्ट्रीय

हरिद्वार में बस खाई में गिरी, दो की मौत
31-May-2023 2:27 PM
हरिद्वार में बस खाई में गिरी, दो की मौत

हरिद्वार, 30 मई  उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही एक बस के बुधवार सुबह खाई में गिरने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी तथा 39 अन्य घायल हो गए ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो यात्रियों की हालत गंभीर है और उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है ।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीदेवी मंदिर के पास हुए हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे, ये सभी नेपाली मूल के हैं।

बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक नवजात बच्ची और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी । घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया । (भाषा)

 


अन्य पोस्ट