राष्ट्रीय
यूपी में इनकाउंटर में गोली लगने से घायल बदमाश गिरफ्तार
21-May-2023 12:27 PM

(Credit : Raj Kumar Nandvanshi)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मथुरा, 21 मई | उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राल रोड के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में 1.25 लाख रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बदमाश का नाम परखम जैत है।
उस पर मथुरा से एक लाख और राजस्थान से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जैत अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का सक्रिय सदस्य है और कई मामलों में वांछित था। उसके पास से .32 बोर की एक पिस्टल व 11 कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पैर में गोली लगने से घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे