राष्ट्रीय
ईरान में बाढ़ से तीन की मौत
14-Apr-2023 12:47 PM
(Xinhua/Ahmad Halabisaz/IANS)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेहरान, 14 अप्रैल | पश्चिमी ईरान में आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। ईरानी छात्रों की समाचार एजेंसी (आईएसएनए) ने यह जानकारी दी। पीड़ित पश्चिम अजरबैजान, इलम और काजि़वन प्रांतों से हैं। ईरान के राहत और बचाव संगठन में संचालन के लिए उप प्रमुख मोर्तेजा मोराडिपोर ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोराडिपोर ने बाढ़ के लिए भारी बारिश को जिम्मेदार ठहराया, इस बात पर जोर दिया कि बचाव दल बाढ़ प्रभावित लोगों को समायोजित करने के लिए अस्थायी शिविर स्थापित करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि बचावकर्ताओं ने बाढ़ से प्रभावित 11 शहरों और 21 गांवों में 861 लोगों को बचाया, 24 लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया और 385 लोगों के लिए आपातकालीन आवास उपलब्ध कराया। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


