राष्ट्रीय
मेक्सिको प्रवासी सेंटर में लगी भीषण आग, 37 लोगों की मौत
28-Mar-2023 3:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मेक्सिको सिटी, 28 मार्च | अमेरिकी सीमा के पास मेक्सिको के शहर स्यूदाद जुआरेज में एक प्रवासी सेंटर में आग लग गई। जिसमे कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए। चिहुआहुआ स्टेट के एक बयान का हवाला देते हुए, सीएनएन ने कहा कि आग मेक्सिको और अमेरिका को जोड़ने वाले स्टैंटन-लेडरे ब्रिज के पास स्थित राष्ट्रीय प्रवासन संस्थान (आईएनएम) के कार्यालय में लगी।
यह घटना सोमवार देर रात करीब 71 प्रवासियों को सेंटर में लाए जाने के कुछ ही देर बाद हुई। आग लगने के कारणों या पीड़ितों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एल पासो टेक्सास से रियो ग्रांडे नदी के पार स्थित मैक्सिकन शहर स्यूदाद जुआरेज ने हाल के हफ्तों में लोगों की आगमन देखा है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


