राष्ट्रीय

तेलंगाना में सड़क हादसे में 14 गायों की मौत
21-Mar-2023 4:51 PM
तेलंगाना में सड़क हादसे में 14 गायों की मौत

 हैदराबाद, 21 मार्च | तेलंगाना के नलगोंडा जिले में मंगलवार को एक प्राइवेट बस ने मवेशियों के झुंड को टक्कर मार दी, जिससे 14 गायों की मौत हो गई।


हादसा बुगाबाविगुडेम गांव के पास अडांकी-नारकेटपल्ली हाईवे पर हुआ।

हादसे में 6 गाय भी घायल हो गईं।

चेन्नई से हैदराबाद आ रहे बस ने मवेशियों के झुंड को सड़क पार करते समय टक्कर मार दी।

मवेशी के मालिक का आरोप है कि बस चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई और वाहन बहुत तेज गति से चल रहा था।

किसान ने कहा कि वह खुद को बचाने के लिए एक तरफ हट गया।

बस यात्रियों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

किसान को 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट